शराब के नशे में नाले में गिरा युवक, रात भर नाले में ही पड़ा रहा
नैनीताल। नगर के सूखाताल क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक बुधवार रात्रि किसी समय नाले में गिर गया और रात्रि भर नाले में ही पड़ा रहा। बृहस्पतिवार सुबह राहगीरों ने उसे नाले में पड़ा देखा, तो उसके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार करने के बाद भर्ती कर दिया है। बताया गया है कि युवक के सिर में गंभीर चोट आई है।