सिद्धेर मन्दिर में छात्रा ने खाया जहर, हायर सेंटर रेफर
रामनगर। कालाढूंगी क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने रामनगर के सिद्धेर मंदिर परिसर में पहुंचकर सलफाज़ का सेवन कर लिया। जहर खाने के बाद उसने अपनी सहेली को फोन कर इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची सहेली ने अन्य लोगों के साथ मिलकर छात्रा को चिकित्सालय में दाखिल करवाया।
घटनाक्रम के अनुसार कालाढूंगी निवासी रामनगर महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा बुधवार को अपने घर से रामनगर कॉलेज के लिए आई थी। दोपहर तीन बजे छात्रा नगर के सिद्धेर मंदिर परिसर में पहुंच गयी। जहां उसने जहरीला पदार्थ (सलफाज़) खाकर इसकी सूचना अपने साथ की ही एक अन्य छात्रा को फोन करके दी। सूचना मिलते ही सहेली कुछ लोगों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। जानकारी मिलने पर मौके पर छात्रा के कुछ अन्य मित्र भी पहुंच गये। बेहोशी की हालत में मन्दिर परिसर में पड़ी छात्रा को तत्काल इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने छात्रा को प्राथमिक उपचार दिया। बाद में छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने भी छात्रा से घटना की जानकारी लेते हुए घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए जांच शुरू कर दी है।