बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर लूटी नकदी, तफ्तीश शुरू
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर बदमाशों के बुलंद हौसलों पुलिस प्रशासन की कानून व्यवस्था पर हावी नजर आई। हरिद्वार में बुधवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने घर जा रहे दुकानदार को गोली मारकर उससे सारी नकदी लूट ली और फरार हो गए। लूट और गोलीबारी की ये घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी के पास हुई। घायल शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले के बॉर्डर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बुधवार देर रात करीब 9.30 बजे सिडकुल थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी के पास से कपड़ा व्यापारी रबत पाल अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उनको लूटने का प्रयास किया। रबत पाल ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और कैश लेकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की भी पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया है। हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। जिले में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।