पहली बार उत्तराखंड पहुंचे भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, हुआ भव्य स्वागत
देहरादून। उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां तेजी पकड़ती जा रही हैं। बीजेपी के बड़े नेताओं का उत्तराखंड आगमन शुरू हो चुका है। बीजेपी के नए-नवेले चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी आज उत्तराखंड पहुंचे हैं। प्रह्लाद के साथ दोनों सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी और आरपी सिंह भी उत्तराखंड आए हैं।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तीनों नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों का स्वागत करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने अपने चुनाव प्रभारियों का स्वागत किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से तीनों नेता देहरादून के लिए रवाना हो गए। देहरादून जाने के क्रम में कई स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों का जोरदार स्वागत किया।