जिला ” जसवंत गढ़ ” की मांग का समर्थन करेगा उत्तराखंड क्रांति दल
संवाददाता देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय सेना के साहस के प्रतीक 1962 भारत चीन युद्ध के अमर शहीद महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत के सम्मान में उनके जन्म क्षेत्र जो कि विकास के लिए अपने पिछड़ेपन से जूझ रहा है पौड़ी के इस क्षेत्र के विकास खण्ड नैंनीडांडा,रिखणीखाल, बीरौंखाल, थैलीसैंण, पोखड़ा व जिला अल्मोडा के विकास खण्ड सल्ड को लेकर जिला जसवंत गढ़ की मांग जोर पकड़ रही है जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति के संयोजक आर .पी .ध्यानी और अध्यक्ष कर्नल जय वर्धन रावत के तीखे तेवरों और भारी जनसमर्थन से इस क्षेत्र में चुनावी अभियान में जुटी पार्टियों में जिला आंदोलन को समर्थन देने की होड़ लगी है सबसे पहले पृथक राज्य उत्तराखंड आंदोलन की मशाल उठाने वाले दल उत्तराखंड क्रांति दल ने जसवंत गढ़ जिला आन्दोलन को अपना समर्थन देने की बात की, दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल ने कहा कि हमरा दल छोटी प्रशासनिक इकाईयों के गठन की पक्षधर है हम जिला जसवंत गढ़ के गठन की मांग का समर्थन करते हैं इस मांग को हम अपने दल के घोषणापत्र में भी शामिल करेंगे।