देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय मोदी आर्मी की उत्तराखंड इकाई द्वारा मंदिर परिसर का सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर भारतीय मोदी आर्मी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सपोर्ट सेल की अध्यक्ष इला रानी शर्मा एवं प्रदेश इकाई अध्यक्ष प्यारेलाल जगूड़ी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुसुम धस्माना,उपाध्यक्ष पूनम डबराल, आशा नौटियाल, मीडिया प्रभारी जय नारायण बहुगुणा , मुकेश नारायण शर्मा, रेवती बिष्ट, सुलोचना मेंदोला, मीनू डोंडीयाल, सुभा फरस्ववाण, सुधा नेगी, सरोजनी गुसाई इत्यादि ने भाग लिया।