देहरादून। लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर अवर अभियंताओं को पदोन्नति दी गयी है। इन सभी को सहायक अभियंता बनाकर नवीन तैनाती भी कर दी गयी है। शासन की ओर से अपर सचिव अतर सिंह ने आज ही ये आदेश जारी किये।
अवर अभियंता तुलाराम को सहायक अभियंता बनाकर लोहाघाट भेजा गया है। इसी तरह रविकुमार को पौड़ी, यतेन्द्र सिंह रावत को कीर्तिनगर, ब्रिजेन्द्र सिंह ठाकुर को लोहाघाट, अरुण कुमार को घनसाली, परवीन को थत्यूड़, अजेन्द्र पंवार को खटीमा, संजीव भट्ट को बेरीनाग, मुकेश चंद सैनी को उखीमठ, बिनोद चंद को रानीखेत, पंकज राय को काशीपुर, महेश चंद जोशी तुलीगाड़ टनकपुर भेजा गया है। मनोज कुमार पांडे को नैतीताल, हिमांशु भटट को खटीमा, हरि मोहन उप्रेती को हल्द्वानी, हेमंत कुमार शाह को हल्द्वानी, बलवंत सिंह को काशीपुर, कीर्तिवर्धन नेगी हरिद्वार, तारा सिंह डीडीहाट, शंकर सिंह असकोट, अमूल्य वालिया अस्कोट भेजा गया है।
सुधीर कुमार को वि बैंक नयी टिहरी, हरीश सिंह श्रीनगर, धम्रेद्र सिंह थराली, मनोज कुमार भट्ट को हल्द्वानी, प्रकाश चंद पंत को नैनीताल, अजय कुमार शास्त्री को पौड़ी, निरंजन सिंह रावत को थराली, रमेश चंद पांडेय कपकोट भेजा गया है। ललित सिंह अधिकारी गैरसैंण, वि मोहन गिरी भवाली, शखावत रानीखेत, दानसिंह रानीखेत, नवीन कुमार शर्मा पौड़ी, प्रेम प्रकाश तिवारी खटीमा, परवेज आलम काशीपुर, दिवाकर प्रसाद देहरादून लाया गया है। मोहन चंद असकोट, मो. तहसील देहरादून, गिरिजा किशोर पांडे हल्द्वानी, ललित मोहन हरबोला देहरादून, आलोक कुमार ओली अल्मोड़ा, पंकज कुमार उत्तरकाशी, अजय प्रकाश रामनगर, विरेद्र सिंह थराली, मुनेन्द्र राजपूत उत्तरकाशी भेजे गये हैं।