प्राइमरी शिक्षकों को अगले हफ्ते से नियुक्ति पत्र देने के निर्देश
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विभागीय बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हर हाल में अगले हफ्ते से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दें।
विधानसभा स्थित कार्यालय में हुई बैठक में पांडेय ने कहा कि नियुक्ति में पारदर्शिता के साथ ही जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए। प्राइमरी विद्यालयों में करीब ढाई हजार पद हैं और विभाग मेरिट के आधार पर सीधे नियुक्ति करता है। टीईटी के कुछ फर्जी प्रकरण आने की सूचना को भी उन्होंने गंभीरता से लिया है और कहा कि ऐसे प्रकरणों की पूरी जांच के बाद ही नियुक्ति दी जाए। बैठक में अटल स्कूलों में नियुक्ति व गेस्ट टीचरों की नियुक्ति, प्रोन्नति व अन्य विंदुओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में सचिव शिक्षा राधिका झा, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक आरके उनियाल, सीमा जौनसारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।