नैनीताल। प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी विविद्यालयों में संविदा तथा अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत प्राध्यापकों को भी राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत संविदा एवम अथिति प्राध्यापकों की तरह न्यूनतम 35 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने को स्वीकृति दे दी है। कुमाऊं विविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी मांग पर ही मुहर लगाई है। कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि इस बारे मुख्यमंत्री धामी को उनके नैनीताल आगमन के दौरान कूटा के शिष्टमंडल ने विभिन्न मांगो के साथ साथ यह मांग प्रमुखता से रखी थी। कूटा के डॉ. विजय कुमार, डॉ. सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ. रीतेश साह व डॉ. ललित मोहन आदि ने इसके लिए मुख्यमंत्री धामी, स्थानीय विधायक संजीव आर्या, डॉ. अनिल कपूर ‘डब्बू’, उच्च शिक्षा सचिव तथा सेक्शन ऑफिसर का धन्यवाद ज्ञापित किया है।