G-KBRGW2NTQN दस सालों में उत्तराखंड बनेगा अग्रीण राज्य : धामी – Devbhoomi Samvad

दस सालों में उत्तराखंड बनेगा अग्रीण राज्य : धामी

 रोजगार और स्वरोजगार पर सरकार का विशेष ध्यान
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश को अगले 10 सालों में विभिन्न क्षेत्रों में  शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि हमारे वीर सैनिकों एवं राज्य आन्दोलनकारियों की भूमि है, इनके सपनों के अनुरूप राज्य का विकास हो, इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को सव्रे ऑफ इण्डिया परिसर में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सैनिक कल्याण मंत्री गणोश जोशी द्वारा आयोजित कार्यक्रम आर्शीवाद रैली के समापन अवसर पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में  युवाओं  की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। युवाओं को प्रदेश में रोजगार एवं स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर मिले इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में रिक्त पदों  पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है और यह भर्ती प्रक्रिया जल्द कर दी जाएगी। सबका साथ, सबका विकास, सबका विास सरकार का मूलमंत्र  है। जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक जन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 70 करोड़ की  विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने जो घोषणाये की उनमें 05 करोड़ रूपये की लागत के देहरादून-किमाड़ी-लम्बीधार-होलोक कम्पनी गार्डन मोटर मार्ग में 30 एमएमबीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य, 04 करोड़ 71 लाख की रूपये की लागत के देहरादून-मसूरी राज्यमार्ग संख्या-01 में दिलाराम चौक से कुठालगेट तक बीसी द्वारा मार्ग का सतह सुधार का कार्य, 04 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत के राजपुर से कुठालगेट मोटर मार्ग में 30 एमएमबीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य, हाथीबड़कला-मालसी मोटर मार्ग तथा स्नोव्यू -झड़ीपानी बालरेगंज मसूरी मोटर मार्ग में 30 एमएमबीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें 05 करोड़ 22 लाख रूपये की अनुमानित लागत के सहस्त्रधारा-चामासारी मोटर मार्ग का डामरीकरण का कार्य, 04 करोड़ 89 लाख की अनुमानित लागत के कालीदास रोड, पुनर्गठन सीवरेज योजना का कार्य, 03 करोड़ 23 लाख की अनुमानित लागत के मसूरी विधानसभा अन्तर्गत सड़कों का निर्माण कार्य एवं 02 करोड़ 25 लाख रूपये की अनुमानित लागत के अनारवाला पेयजल योजना का सुढ़ीकरण का कार्य शामिल है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ ही भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *