सिलगढ़ विकास समिति की बैठक आयोजित
तैला सिलगढ़। तैला में सिलगढ़ विकास समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें कई वर्षों से लस्तर बांया सिंचाई नहर के रुके हुए निर्माण कार्य को पुनः निर्माण आरंभ करवाने एवं राजकीय इंटर कॉलेज तैला के पुराने भवन/ कैंपस में व्यावसायिक महाविद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया । क्षेत्र में व्यावसायिक कॉलेज खुल जाने पर कई ग्रामीण छात्र छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा प्राप्त होगी ।साथ ही निरंतर कई वर्षों से सिलगढ महोत्सव का आयोजन होता आया है जोकि कोविड-19 के कारण विगत वर्ष नहीं हो पाया ।अतः वर्तमान में सही परिस्थिति के अनुकूल कोविड-19 की गाइडलाइंस के अंतर्गत पुनः इस वर्ष भी सिलगढ महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के महामंत्री विनोद कंडारी ने बैठक का संचालन किया जिसमेे शिव सिंह पंवार पूर्व प्रधान एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत, कमल सिंह रावत पूर्व कनिष्ठ प्रमुख, बलवीर सिंह धिरवाण, शूरवीर सिंह पंवार समिति के महामंत्री दीपक रावत समिति के उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह नेगी पूर्व प्रधान तैला, शर्मा लाल, यशवीर चौहान, भगवान सिंह कैंतुरा, जयेंद्र सिंह भंडारी मुकेश मैखली , विनोद, जसपाल कप्रवाण आदि उपस्थित रहे। बैठक के बाद पूर्व प्रधानाचार्य और समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी और मार्गदर्शक आचार्य सर्वेश्चंद्र भट्ट के आवास टाट मेे उनके कुशलक्षेम जानने के लिए गए ।