एएनएम की भर्ती में सभी को मिले मौका
चमोली। एनएचएम में संविदा के आधार पर हो रही भर्ती में आवदेन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से हस्तक्षेप की गुहार लगाई। कांग्रेस के दशोली ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, पीसीसी मेंबर अरविंद नेगी, ओमप्रकाश नेगी, मुकुल बिष्ट, योगेंद्र बिष्ट आदि ने सीएमओ को ज्ञापन सौंप कर कहा कि जिला चिकित्सालय गोपेर में एनएचएम में संविदा के आधार पर 14 पदों पर एएनएम की भर्ती होनी है। इसके लिए आउटसोर्स कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चमोली जिले में 400 से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगारों ने आवेदन किया है लेकिन आउटसोर्स कंपनी की ओर से केवल 40 अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजा गया है। कहा कि बाकी अभ्यर्थियों को इससे छोड़ दिया गया है। उन्होने कहा कि बाकी अभ्यर्थियों को किस कारण बाहर किया गया यह समझ से परे है। उन्होने सीएमओ से मांग की कि जितने भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है सभी को साक्षात्कार में शामिल किया जाए। ऐसा न करने पर कांग्रेस व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाएगी।