गंगा के टापू पर मिला नग्न शव
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में लक्कड़ घाट, श्यामपुर स्थित गंगा नदी में एक टापू पर एक शव नग्न अवस्था में पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार को लक्कड़ घाट, श्यामपुर स्थित गंगा नदी में एक टापू पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लक्कड़ घाट, श्यामपुर स्थित गंगा नदी में बने एक टापू पर नग्न अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मौके पर शव का पंचायतनामा भर शिनाख्त हेतु 72 घंटे के लिए एम्स हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जिसके पश्चात पोस्टमार्टम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है व कोई अन्य जानकारी भी प्राप्त नहीं हुई है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।