जनपद में तैनात 11 दरोगा पर्वतीय जनपदों में भेजे
हरिद्वार। गढ़वाल परिक्षेत्र डीआईजी ने लंबे समय से मैदानी जनपदों में तैनात दरोगा को पर्वतीय जनपदों में भेजने का निर्णय लिया था। कोरोना काल के चलते डीआईजी आदेश को शासन की ओर से रोक दिया गया था। शासन से रोक हटने के बाद डीआईजी के आदेश पर जनपद में तैनात 11 और दरोगा को पर्वतीय जनपदों में भेजा गया है। एसएसपी ने स्थानांतरण किए गए दरोगा को रिलीव कर तैनाती जनपदों में भेजने के आदेश जारी किए। जनपद 24 दरोगा के पर्वतीय जनपदों में स्थानांतरण इसी सप्ताह रिलीव किया जा चुका है।
एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के जनसंपर्क अािकारी वीसी पाठक ने बताया कि डीआईजी गढ़वाल रेंज से जनपद में तैनात दरोगा स्थानांतरण सूची में शामिल 11 दरोगा को पर्वतीय जनपदों के लिए रिलीव कर दिया गया। जनपद में तैनात उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह नेगी रुद्रप्रयाग, अजय शाह उत्तरकाशी, प्रदीप रावत, पुष्पेंद्र सिंह, यशवंत सिंह खत्री, नंदकिशोर ग्वाडी, मनीष नेगी को टिहरी गढ़वाल, अजय शाह, मोहन कठैत को उत्तरकाशी, मनोज शर्मा, प्रमोद कुमार को पौड़ी गढ़वाल भेजा गया है। इसी सप्ताह इससे पूर्व 24 दरोगा को जनपद से पर्वतीय जनपदों में भेजा गया। स्थानांतरण सूची में शामिल बाकी दरोगा को भी जल्द ही पर्वतीय जनपदों में रिलीव किया जाएगा।