अलकनंदा नदी में बह रहे व्यक्ति के लिए पुलिस कर्मी बने देवदूत
चमोली। चमोली में क्षेत्रपाल के समीप अलकनंदा नदी में बह रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रपाल के समीप एक व्यक्ति अलकनंदा नदी में बह गया। कोतवाली चमोली को सूचना मिली तो यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल प्रदीप व एनपीयू में नियुक्त प्रदीप चौहान तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।
उन्होने काफी मशक्कत और सूझबूझ से नदी की तेज लहरों के बीच फंसे व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सहायता से अलकनंदा नदी से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इसके बाद 108 से उसे तत्काल अस्पताल लाया गया। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने मानवीय कार्य पर देवदूत बने पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।