शिक्षा मंत्री ने जारी किये प्राइमरी शिक्षकों के नियुक्ति पत्र
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गयी नियुक्ति प्रक्रिया के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किये। पांडेय ने बागेर के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों के लिए चयनित किये गये 14 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी किये।
अपने शासकीय आवास से उन्होंने ये पत्र जारी करते हुए शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। पांडेय ने समस्त चयनित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता और शैक्षिक उन्नयन के लिए अपना उत्कृष्ट योगदान देंगे। नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों में पहली लिस्ट में भुवन सिंह, लता पांडे, गीता, आदेश कुमार, विपिन चंद्र, देवेन्द्र सिंह, गीता नेगी, ज्योति राणा, राजीव कुमार व प्यार दत्त के नाम हैं। इनसे कुछ शिक्षकों की नियुक्ति कुंवारी, किलपारा, समडर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में हुई है। जबकि दूसरी सूची में प्रेमा लसपाल, श्याम सिंह, जीत सिंह राणा व अभिनव पंत के नाम शामिल हैं। ये सभी आदेश जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने जारी किये हैं।