चिकित्सा चयन बोर्ड कराएगा स्टाफ नर्स की भर्ती
देहरादून उत्तराखंड में स्टाफ नर्स की भर्ती अब चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। इस संर्दभ में स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडेय ने स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिए हैं। पहले यह भर्ती प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जा रही थी। हालांकि भर्ती प्रक्रिया पिछले लंबे समय से बार-बार टल रही है।
शासन की ओर से डीजी हेल्थ को दिए निर्देश में कहा गया है कि विभागीय आवश्यकता व कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। इस संबंध में उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिग (अराजपत्रित) सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली-2020 के दृष्टिगत शासन द्वारा समन्वयक विचारोपरांत इन पदों पर चयन की कार्यवाही प्राविधिक शिक्षा परिषद की जगह उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड से कराए जाने का निर्णय लिया है।