G-KBRGW2NTQN आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का  सरगना दबोचा – Devbhoomi Samvad

आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का  सरगना दबोचा

देहरादून।  एसटीएफ टीम ने देर रात हरियाणा के गुरुग्राम कैंट इलाके में छापेमारी की कार्रवाई कर आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। वहीं, इस कार्रवाई में गुरुग्राम के प्रकाश नगर कैंट स्थित एक मकान से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले बुकिंज (सरगना) आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया है। जबकि, मौके से एक अन्य आरोपी रिशु जयसवाल फरार हो गया जिसके तलाश जारी है।
एसटीएफ के अनुसार , इस कार्रवाई में मौके से टीम ने  सट्टे में लगाई 5 लाख 62 हजार की नकदी के अलावा 5 मोबाइल फोन, एलसीडी सेट टॉप बॉक्स, इंटरनेट मोडम, एक रजिस्टर (लाखों का हिसाब किताब) बरामद किया है। वहीं, एसटीएफ टीम आज आरोपी आशीष आहूजा को स्थानीय कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर देहरादून पहुंचेगी. साथ ही एसटीएफ टीम ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह के नेटवर्क से ज़ुड़े अन्य लोगों की कुंडली भी खंगालने में जुटी है।  एसटीएफ के मुताबिक, देहरादून में युवाओं को मोटे मुनाफे का प्रलोभन देकर कुछ संगठित लोगों द्वारा ऑनलाइन सट्टा चलाए जाने की शिकायतें मिल रही थी। इसी क्रम जब में नेटवर्क की छानबीन करते हुए पता चला कि गुरुग्राम से यह आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था। इसी जांच पड़ताल के आधार पर देर रात आईपीएल मैच के दौरान एसटीएफ टीम ने गुरुग्राम के प्रकाश नगर कैंट क्षेत्र में एक मकान में छापेमारी कर रैकेट के सरगना आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *