बागेसर। सरयू नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि सरयू नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना के बाद सीओ शिवराज सिंह राणा व एसएसआई खष्टी बिष्ट मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। शव मंडलसेरा निवासी महेश राम (46) का था।
पुलिस ने बताया कि जिनखोला निवासी महेश बृहस्पतिवार की रात से गायब बताया जा रहा है। उसके सिर में चोट लगी है। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। बिष्ट ने बताया कि मामले में किसी ने भी अभी तक कोई तहरीर नहीं सौंपी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करेगी।