गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित
रिपोर्टिंग ::सत्य प्रकाश डोडियाल
घनसाली। विधानसभा क्षेत्र घनसाली के लोकप्रिय विधायक शक्ति लाल शाह के द्वारा गांधी जयंती के मौके पर अपने कार्यालय हुलाना खाल में जनता दरबार लगाकर ग्रामीण जनता व क्षेत्रवासियों की जनसुनवाई की है और कार्यालय में जितने भी लोग आए उनके कामों को निस्तारण किया। जो कि गांधीजी के ग्राम स्वराज्य के अभियान को सफल बनाने का प्रयास रहा है। जनता की सेवा ही सच्ची सेवा है क्योंकि गांधी जी कहते थे सबसे पहले अपने घर से, अपने गांव से ,अपने क्षेत्र से ,अपने प्रदेश से, देश और समाज के विकास में उन्नति के लिए स्वाबलंबी प्रयास होना चाहिए जो आज विधायक शक्ति लाल के कार्यालय में देखने को मिला उन्होंने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर और लगातार प्रयास, चिंतन और जनता के मार्गदर्शन में कार्य किए जा रहे हैं। आज उन्होंने ऐसे कई कार्यों का निपटान किया है जो जन हित मे थे
विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि यह मेरे द्वारा जो आज यह कार्य किए जा रहे हैं वह गांधी जी को और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को एक सच्ची श्रद्धा सुमन के रूप में अर्पित जन सेवा का कार्य है जो आज मेरे द्वारा अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार बहुत सारे विकास के कार्य कर रही हैं युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मुहैया कराने में लगातार प्रयासरत उसको सफ़ल विजन के साथ जनता के बीच किया जा रहा है।