G-KBRGW2NTQN पांच जिलो के सीएमओ बदले,  दून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी बदले – Devbhoomi Samvad

पांच जिलो के सीएमओ बदले,  दून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी बदले

देहरादून। शासन ने पांच जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित करीब पांच दर्जन डाक्टरों के स्थानांतरण कर दिए है।  कुंभ में कोरोना फर्जी जांच मामले में फंसे हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एसके झा को स्वास्थ्य महानिदेशालय में अटैच किया गया है । उनके स्थान पर अपर मुख्य चिक्त्सिाधिकारी पौडी डा. कुमार खगेंन्द्र  को सीएमओ हरिद्वार बनाया गया है । अनुसचिव प्रदीप कुमार शुक्ला की ओर से जारी आदेश के अनुसार  सीएमओ पौडी डा. मनोज शर्मा को रेडियोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय देहरादून(कोरोनेशन) भेजा गया है। सीएमओ चमोली डा. केके अग्रवाल को प्रभारी सीएमओ चंपावत, सीएमएस टनकपुर डा. हीरा ह्ययांकी को प्रभारी सीएमओ पिथौरागढ़,
जबकि महानिदेशालय में तैनात डा. प्रवीण कुमार को पौड़ी का सीएमओ बनाया गया है। रेडियोलॉजिस्ट सामु.स्व. केंद्र रायपुर डा. एस पी कुड़ियाल को प्रभारी सीएमओ चमोली बनाया गया है।  डा. आर के सिंह को नगर स्वास्थ्य अधिकारी मसूरी के पद से अपर मुख्यचिकित्साधिारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून डा. कैलाश जोशी  को महानिदेशलय भेजा गया है।
सीएमओ चम्पावत डा. आरपी खंडूरी को महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा की जिम्मेदारी दी गई है। उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग से आथरेपैडिक डा. संजीव कुमार को उप जिलाचिकित्सालय प्रेमनगर देहरादन भेजा गया है। उपजिला चिकित्सालय काशीपुर डा. कमलजीत सिंह को वर्तमान दायित्व के साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी काशीपुर का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। चिकित्साधिकारी सामु.स्वा.केंद्र सहसपुर डा. विनीत सयाना को इसी पद पर रायपुर भेजा गया है। जिला चिकित्सालय नैनीताल में तैनात चर्मरोग विशेषज्ञ डा. अजय नैथानी को उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है। उपजिला चिकित्सालय मसूरी में तैनात डा. प्रदीप राणा को नगर स्वास्थ्य अधिकारी मसूरी का अतिक्तिर प्रभार दिया गया है।  जिला क्षय रोग अधिकारी टिहरी डा. मनोज वर्मा को इसी पद पर  देहरादून भेजा गया है उन्हें मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।  गांधी नेत्र चिकित्सालय में तैनात बालरोग विशेषज्ञ डा. प्रताप सिंह रावत को सीएमएस रायपुर अस्पताल भेजा गया है। सचिवालय डिस्पेन्सरी में तैनात डा. विमलेश जोशी को डीजी आफिस भेजा  किया गया है। जबकि डा. आनंद शुक्ला को संयुक्त निदेाक स्टोर के पद पर तैनात किया गया है । चिकित्साधिकारी सामु.स्वा.केंद्र थलीसैण पौडी डा. नमिता को सामु.स्वा.केंद्र ज्वालपुर हरिद्वार भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *