सेलाकुई। सेलाकुई थाना क्षेत्र के हरिपुर में एक युवती ने पंखे से लटकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्ट मार्टम की प्रकिृया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शोभा (23) पुत्री भोपाल सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई ने मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजें पखे से चुनरी के सहारे लटक कर आत्म हत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम व प्रकिृया शुरू कर दी है। वताया जा रहा है कि युवती सेलाकुई में किसी कम्पनी में काम करती है, और वह हरिपुर में किसी युवक के साथ लिविंग रेलेसनशिप में रह रही थी। एसआई सेलाकुई कुलदीप पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आत्म हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।