टैंक की सफाई के दौरान सच्चाई आई सामने
देहरादून। परिजन जिस नौकर के बारे में यह सोचकर संतुष्ट थे कि वह अपने घर चला गया होगा, उस नौकर की लाश आज घर के अंडरग्राउण्ड पानी के टैंक में मिली। नौकर दो-तीन दिन से लापता था। डालनवाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पश्चिम बंगाल में रहने वाले परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। डालनवाला पुलिस के अनुसार आज सुबह सूचना मिली कि मोहनी रोड दून इंटरनेशनल स्कूल के पास एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में घरेलू नौकर की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर एक व्यक्ति की लाश पानी के अंडरग्राउंड टैंक में पड़ी मिली। जिसकी सूचना थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद एसपी सिटी सरिता डोभाल सीओ डालनवाला जूही मनराल भी मौके पर पहुंची। लाश को टैंक से बाहर निकाला गया ।
मकान मालिक दिनेश आनंद ने बताया कि लाश उनके घरेलू नौकर गोपी ताती (55) पुत्र कांचा ताती निवासी गुरुजंग जोड़ा चाय बागान जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल की है। उन्होंने बताया कि गोपी उनके घर में पिछले 15 साल से काम कर रहा था। तीन-चार दिन से वह घर में दिखाई नहीं दे रहा था । उन्होंने सोचा कि गोपी अपने गांव चला गया होगा, क्योंकि वह अक्सर ऐसा पहले भी कई बार अपने घर जा चुका था। उन्होंने बताया कि गोपी अत्यधिक शराब पीने का आदी था। पिछले दो-तीन दिन से घर के पानी के नलों में पानी में बदबू आने लगी । जिस पर आज टैंक की सफाई के लिए प्लंबर बुलाकर देखा गया तो गोपी की लाश टैंक के अंदर पड़ी मिली। पुलिस के अनुसार शव पर किसी चोट के निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक के परिजनों को सिलीगुड़ी सूचना दे दी गई है। परिजन दून के लिए निकल चुके हैं। मृतक के परिजनों के दून पहुंचने पर दाह संस्कार कराया जाएगा।