G-KBRGW2NTQN युवाओं के लिए काम कर रही सरकार, रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियांःसीएम धामी – Devbhoomi Samvad

युवाओं के लिए काम कर रही सरकार, रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियांःसीएम धामी

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता और युवा मोर्चा का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हमेशा युवाओं के साथ खड़े रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए आगे आकर कार्य कर रही है।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए 24 हजार रिक्त पदों में भर्तियां निकाल रही है। 15 अगस्त से यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही सरकार ने समूह ग और घ में सरकारी नौकरियों में एक साल आयु सीमा में छूट दी गई है। सीएम धामी ने कहा कि सरकारी नौकरियों के आवेदन शुल्क में भी छूट दी गई है। महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए 119 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। साथ ही 5 लाख रुपये तक ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है और 6 माह का ऋण माफ है। सीएम ने कहा कि कोरोना से प्रभावित हुए वाहन चालकों और व्यवसायियों को महामारी में हुए नुकसान से उबारने के लिए 200 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। स्वस्थ उत्तराखंड योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक जिम खोला जाएगा, जिसका जल्द शासनादेश निकाला जाएगा। इसके साथ ही सरकार आयोग की मेन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए देगी। सीएम धामी ने कहा कि स्वास्थ्य योजना के तहत निःशुक 207 जांचें सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क होंगी। उन्होंने आगे कहा कि जिन भी कार्यों पर घोषणा होगी, उनका तत्काल शासनादेश भी होगा। सीएम धामी के गोपेश्वर पहुंचने पर क्रीड़ा मैदान में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यसमिति का किया शुभारंभ किया। इसके साथ ही युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *