देहरादून। रविवार की शाम क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र के ओगलभट्टा में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि रायपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कम्प्यूटर टीचर ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस दोनों की आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। क्लेमेन्टाउन पुलिस के अनुसार आज स्थानीय पाषर्द ने फोन के जरिए सूचना दी कि ओगलभट्टा में दुर्गा मंदिर वाली गली में रहने वाली एक महिला ने अपने घर में फांसी लगा ली है। जिसकी मौत हो चुकी है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर मृतका के परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर नीचे रखा हुआ था। मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव के पंचायत नामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आज जान देने वाली 32 वर्षीय कोमल की वर्ष 2013 में शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं और उसका मायका कंकरखेड़ा मेरठ में है।
उधर दूसरे मामले में रायपुर पुलिस को सूचना मिली की दो नाली नथुआवाला के पास से एक युवक ने जहर खा लिया है, जिसे मृत घोषित कर दिया गया है। जानकारी करने पर पता चला कि दो नाली पर कोयस्टी कंप्यूटर इंस्टीटय़ूट में पढ़ाने वाले 28 वर्षीय हिमांशु पांडे पुत्र गोकुल चंद पांडे मूल निवासी अल्मोड़ा की जहर खाने से मौत हुई है। वह जय प्रकाश उनियाल निवासी दोनाली नथुआवाला के घर पर किराए में अकेला रहता था। पूर्व में वह आईटी पार्क में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था । आज कंप्यूटर इंस्टिटय़ूट के मालिक का फोन उसने नही उठाया। जिस पर कंप्यूटर इंस्टीटय़ूट के मालिक अंकित उनियाल ने उसके कमरे पर जाकर पता करना चाहा तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। कंप्यूटर संचालक के मालिक ने हिमांशु के मकान मालिक और परिजन को सूचित कर दरवाजा तोड़ा। अंकित उनियाल ने तुरंत 108 सेवा को मौके पर बुलाया। 108 सेवा ने उसे तुरंत उसे सीएससी रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हिमांशु पांडे को मृत घोषित कर दिया।