धामी ने किच्छा में किया 15 योजनाओं का किया शिलान्यास
रुद्रपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी विधायक राजेश शुक्ला के जन्म दिन पर बुधवार को किच्छा पहुंचे.।यहां सीएम ने इंदिरा गांधी मैदान में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मदों से 104.93 करोड़ की लागत से 8 योजनाओं का लोकार्पण और 15 योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद उत्तराखण्ड को देश में विकास का रोल मॉडल बनाना है। इसके लिए वो भरसक प्रयत्न कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे जनहितों को प्राथमिकता देते हुए ही अपनी सभी योजनाओं का संचालन कर रहे है। बता दें कि सुबह 11 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी किच्छा चीनी मिल पहुंचे। जहां से उनका काफिला कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी मैदान पहुंचा। इस कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट डॉ. मंत्री धन सिंह रावत, जिला प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, विधायक राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, मेयर रामपाल सिंह मौजूद रहे।