G-KBRGW2NTQN स्कूली बच्चों के सात परिजन निकले संक्रमित, तीन बच्चे भी शामिल – Devbhoomi Samvad

स्कूली बच्चों के सात परिजन निकले संक्रमित, तीन बच्चे भी शामिल

नैनीताल। नैनीताल जनपद में मंगलवार को कोरोना ने फिर से लौटकर चिंता पैदा करने वाला इशारा किया है। जनपद के रातीघाट क्षेत्र के ग्राम हली में एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 5, 11 व 16 वर्ष के तीन बच्चे और चार बड़े शामिल हैं, जिनमें महिलाएं भी हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना-गरमपानी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश पंत ने बताया कि गत दिनों राइंका के चार छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें से दो बच्चे 13 सदस्यीय संयुक्त परिवार के सदस्य हैं। इनके संक्रमित पाए जाने के बाद शेष 11 सदस्यों के नमूने लिए गए थे। इनमें से 7 लोग आज संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब प्रशासन के सहयोग से ग्राम हली के अन्य निवासियों के भी नमूने लिए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के प्रति सतर्कता को लगातार जरूरी बताते हुए कहा कि अभी कोरोना की पिछली लहर का 3 माह का ‘इम्यूनिटी’ वाला समय चल रहा है, जो कि करीब दिवाली तक चलेगा। उसके बाद फिर से कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *