G-KBRGW2NTQN लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी – Devbhoomi Samvad

लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

विभिन्न विभागों के कनिष्ठ सहायकों के लिए होगी परीक्षा
परीक्षा में 1,19,722 अभ्यर्थियों द्वारा किया जाएगा प्रतिभाग 
देहरादून।  उत्तराखण्ड आीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के कनिष्ठ सहायक व इंटरमीडिएट स्तरीय अन्य समान अर्हता वाले रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में होगा।
देहरादून में 38 हरिद्वार में 22, पौड़ी गढ़वाल में-08, टिहरी गढ़वाल में 04, रुद्रप्रयाग में-04, चमोली में – 07, उत्तरकाशी में – 06, हल्द्वानी (नैनीताल) में 23 अल्मोड़ा में 09, पिथौरागढ़ में – 06, चम्पावत में – 04, बागेर में-02, एवं ऊामसिंह नगर में 12 परीक्षा केन्द्रों  कुल 145 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में किया जा रहा है। भर्ती परीक्षा में 1,19,722 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग करेंगे।
 लिखित परीक्षा के लिए आयोग द्वारा 1,19,722 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं।  किसी भी जानकारी / प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में आ रही कठिनाई के संबंध में आयोग के टल फ्री नं- 9520991172 या व्हाट्सएप्प नं0-9520991174 या आयोग की वेबसाइट पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *