जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम ने किया स्वागत
देहरादून। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। ऐसे में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री का सीएम धामी समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने जोरदार स्वागत किया।
वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अमित शाह आज राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं।