G-KBRGW2NTQN भेटी गांव में  पांडव लीला आयोजित,  शिरकत की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने – Devbhoomi Samvad

भेटी गांव में  पांडव लीला आयोजित,  शिरकत की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने

रिपोर्टिंग सत्यप्रकाश डौंडियल

घनसाली। बासर पट्टी के भेटी गांव में आयोजित हुआ पांडव लीला जिस में शिरकत की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने एवं सांस्कृतिक एवं रंग कर्मियों ने।

आज घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी वासर के भेटी गांव में आयोजित पांडव लीला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा और पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह नगर पंचायत चमियाला की अध्यक्ष ममता पवार प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण अजय सिंह नेगी वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद प्रसाद , प्यार सिंह बिष्ट डॉक्टर चंद्रप्रकाश हरीश रावत बच्चन सिंह रावत विक्रम सिंह कुमार रूप सिंह गजाला संजय लालसा प्रकाश शाह उत्तमचंद आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक जिला पंचायत सदस्य धनपाल सिंह नेगी ग्राम सभा की प्रधान श्रीमती गीता देवी गोविंद सिंह नेगी फतेह सिंह रावत आचार्य परमानंद रतूड़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
संबोधन करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की पांडव लीला कृष्ण लीला राम लीला ,थोल और मेले हमारी संस्कृति के द्योतक है । संस्कृति 1 दिन में नहीं बनी हजारों वर्षों से हमारे समाज के मार्गदर्शन और जीवन जीने की कला सिखाती है।

पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी ने कहा कि कोई भी समाज तभी परिपूर्ण है जब उस समाज की संस्कृति और परंपरा जिंदा है।
पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला और धनीलाल शाह ने कहा कि जब-जब समाज से हमें नेतृत्व करने का अवसर दिया हमने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास किया उसमें भी आप आप सभी का आशीर्वाद रहा।
नगर पंचायत सम्मेलन के अध्यक्ष ममता पवार और प्रदेश सचिव अरुणोदय सिंह नेगी ने कहां की हमारी संस्कृति हमारी रीति रिवाज हमारी परंपरा हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं।

य जनप्रतिनिधियों ने एवं सांस्कृतिक एवं रंग कर्मियों ने। आज घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी वासर के भेटी गांव में आयोजित पांडव लीला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा और पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह नगर पंचायत चमियाला की अध्यक्ष ममता पवार प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण अजय सिंह नेगी वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद प्रसाद , प्यार सिंह बिष्ट डॉक्टर चंद्रप्रकाश हरीश रावत बच्चन सिंह रावत विक्रम सिंह कुमार रूप सिंह गजाला संजय लालसा प्रकाश शाह उत्तमचंद आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक जिला पंचायत सदस्य धनपाल सिंह नेगी ग्राम सभा की प्रधान श्रीमती गीता देवी गोविंद सिंह नेगी फतेह सिंह रावत आचार्य परमानंद रतूड़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
संबोधन करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की पांडव लीला कृष्ण लीला राम लीला ,थोल और मेले हमारी संस्कृति के द्योतक है । संस्कृति 1 दिन में नहीं बनी हजारों वर्षों से हमारे समाज के मार्गदर्शन और जीवन जीने की कला सिखाती है।

पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी ने कहा कि कोई भी समाज तभी परिपूर्ण है जब उस समाज की संस्कृति और परंपरा जिंदा है।
पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला और धनीलाल शाह ने कहा कि जब-जब समाज से हमें नेतृत्व करने का अवसर दिया हमने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास किया उसमें भी आप आप सभी का आशीर्वाद रहा।
नगर पंचायत सम्मेलन के अध्यक्ष ममता पवार और प्रदेश सचिव अरुणोदय सिंह नेगी ने कहां की हमारी संस्कृति हमारी रीति रिवाज हमारी परंपरा हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *