G-KBRGW2NTQN उत्तराखंड आन-बान-शान की धरती : धामी – Devbhoomi Samvad

उत्तराखंड आन-बान-शान की धरती : धामी

  24 हजार पदों पर होगी भर्ती
चमोली। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में राज्य स्थापना की 21वीं वषर्गांठ पर आयोजित उत्तराखंड महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कई विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया।
विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में उत्तराखंड महोत्सव पर आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड के जवानों ने भव्य सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड के लिए विशेष दिन है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड शांति तथा क्रांति की धरती है। यह वीरों को जनने वाली धरती है। ज्ञान की धरती के साथ ही आन-बान-शान की भी धरती है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड राज्य के उद्देश्यों को साकार करने के लिए प्रयास जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य प्रगति की ओर से अग्रसर है। कहा कि 2025 तक उत्तराखंड के प्रत्येक गांवों को लिंक मागरे से जोड़ने की पहल की जा रही है। पलायन रोकने के प्रयास भी जारी है। पहाड़ों में रेल तथा सड़क सुविधाओं के विकास पर जोर दिया जा रहा है। बदरीनाथ तथा केदारनाथ धामों के विकास पर जोर दिया जा रहा है। केदारपुरी में प्रथम चरण में 225 करोड़ के काम कर लिए गए हैं। इसके बावजूद 184 करोड़ के द्वितीय चरण के कार्य गतिमान हैं। बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के लिए 245 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत हो चुके हैं। गंगोत्री व यमनोत्री के लिए क्रमश: 20 करोड़ और 34 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े 24 हजार पदों को भरने का बीड़ा उठाया गया है। बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट इको क्लब की स्थापना की गई है। गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने की संकल्पना हर आंदोलनकारी के मन में रही है। इसके चलते ही ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण बना कर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इस दौरान सीएम धामी ने क्षेत्र के 31 राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पिछले दिनों आपदा के मृतक परिजनों को 4-4 लाख के आर्थिक सहायता के चेक भेंट करते हुए आपदा में सराहनीय कार्य करने वालों को सीएम ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। निर्वाचन विभाग के स्टॉल पर मतदाओं को अपने मत के प्रयोग हेतु चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान और मेरा वोट मेरी ताकत के लिए बनाए गए सेल्फी प्वांट पर फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने परिसर में पौधरोपण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सभी राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया। इसके चलते अब राज्य के विकास पर जोर दिया जा रहा है। समारोह में थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, चमोली जिला सहकारी बैँक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल व जीएल शाह, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया के सदस्य सतीश लखेड़ा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महाबीर सिंह रावत, महामंत्री समीर मिश्रा व नवल भट्ट, मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह नेगी, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशंवत सिंह चौहान, सीडीओ वरुण चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा दीपक सैनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *