राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक में शहीदों का याद कर मनाया स्थापना दिवस
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीद स्मारक पर राज्य निर्माण के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। आंदोलनकारियों ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए उनके सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के लिए संघषर्रत रहने का संकल्प लिया।
मंगलवार को शहीद स्मारक पर मांगल गीत के साथ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की गई। राज्य आंदोलनकारियों ने बड़े उत्साह के साथ पहाड़ी गीत संगीत पर थिरकने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी परिवार के सदस्यों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमे आरोही थपलियाल ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही प्रभा नैथानी व रेवती बिष्ट, सरोज जुयाल, पूनम डबराल, रजनी रावत के साथ ही प्रमिला रावत ने गाने, नृत्य व मांगल गीत की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर मंच ने विभिन्न समाजिक क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के हितों के लिए कार्य करने वाले लोगो को ’उत्तराखण्ड मित्र सम्मान’ के तहत शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने सभी राज्य वासियों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए अपील कि है कि हम राज्य के शहीदों को याद करें। उन्होंने कहा सरकार संकल्प लें कि आज 21वष्रो का युवा उत्तराखण्ड में सभी शहीद परिवारों को न्याय मिले, सभी नौजवानों को रोजगार मिले , हमारी स्थाई राजधानी बने, हमारा अपना भू – कानून बने, मूल निवास लागू हो और पलायन रोकने के लिए छोटी-छोटी योजनाएं एवं कुटीर उद्योग आदि स्थापित किया जाए। वहीं, शहीद स्मारक पर सामूहिक भोज किया गया। भोज में सभी लोगो ने पांत में बैठकर ’तौर क़ी दाल और भात के साथ ही आलू क़ी थिंच्वाणी व हलुआ’ का आनंद लिया। कार्यक्रम में विधायक विनोद चमोली, पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग सुशीला बलूनी, ओमी उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, विधायक खजान दास, पूर्व राज्य मंत्री धीरेन्द्र प्रताप, वेदानंद कोठारी, रवीन्द्र जुगरान, जयदीप सकलानी, वीरेन्द्र पोखरियाल, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती , सुमन भण्डारी, पूरण सिंह लिंगवाल, विनोद असवाल, बीर सिंह रावत, सुमन भण्डारी, अजय डबराल, चन्द्र किरण राणा, सतेन्द्र भण्डारी, कलम गुंसाई, राजेश पांथरी, सुरेश कुमार, नवनीत गुंसाई, गणोश डंगवाल, संजय बलूनी, मुन्नी खंडूड़ी, निर्मला बिष्ट, गीता बिष्ट, बिना बहुगुणा, सुलोचना भट्ट, प्रभा नैथानी, साबी नेगी, पार्वती डोभाल, राजेरी नेगी , प्रमिला रावत, अरुणा थपलियाल, राधा तिवारी, पुष्पा गौड़, राजेरी डोबरियाल, शांति शर्मा, देवेरी भण्डारी, रजनी रावत, भुवनेरी कठैत, पदमा गुप्ता, रेवती बिष्ट, आशा नौटियाल, प्रेम सिंह नेगी, मोहन खत्री, राश्ेान धस्माना, अम्बुज शर्मा, नरेन्द्र सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी शामिल हुए।