G-KBRGW2NTQN उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के गांव में मनायी पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती – Devbhoomi Samvad

उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के गांव में मनायी पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती

रिपोर्टिंग सत्य प्रकाश डोंडियाल

घनसाली। आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री , प्रशाशनिक छमता रखने वाले प्रख्यात विद्धवान , संसदीय सरकार की स्थापना , विदेशी मामलों में गुटनिरपेक्ष नीतियों के जानकार , स्वतन्त्रता संग्राम आंदोलन के प्रमुख नेता पण्डित जवाहर लाल नेहरु जी के जन्मदिन पर उत्तराखंड के गांधी हमारे प्रेरणास्रोत स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के गाँव मे श्रद्धा के सुमन अर्पित किये ।
उत्तराखंड के गांधी जी के गांव अखोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू जी के योगदान पर प्रकाश डाला ओर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा कि नेहरु जी के योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भूल नहीं सकता है।
कार्यक्रम में रा. ई. का . अखोड़ी के मेधावी छात्र साहिल बिष्ट एवं लक्ष्मी नारायण दत्त शाह को शाल ओढ़कर सम्मानित किया गया । साथ ही पूर्व सैनिक श्री शिवदास जी और श्रीमती डबली देवी जी को शाल ओढ़कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के पश्चात पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य श्री विक्रम सिंह कुंवर जी के आवास पर सामुहिक भोज का आयोजन किया गया ।
जयंती और बालदिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री विक्रम सिंह कुंवर , प्रधान अखोड़ी श्रीमती मीना देवी , प्रधान चौंरा श्री महिपाल सिंह रावत , प्रधान प्रतिनिधि श्री गौतम सिंह नेगी , विश्वनाथ जगदिशिला के अध्यक्ष श्री रूप सिंह बाजियाला , निर्माता निर्देशक श्री विशाल नैथानी , श्री बलबीर सिंह कुंवर , श्री राम सिंह कठैत , श्री देवलाल शाह , श्री प्रेमलाल चौधरी , श्री शिवदयाल चौधरी , श्री जितेंद्र सिंह , श्री मंगल सिंह रावत , जगत सिंह मेहरा , श्री प्रदीप कुमार , श्री मुरारी लाल चौधरी , पूर्व प्रधान डांग श्री सोहन लाल शाह , श्री दर्शनलाल , श्री पुष्कर सिंह मेहरा , श्री प्रशांत शाह , श्री कुशला आर्य , श्री धनीलाल आर्य आदि उपस्थितरहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *