अधिकारियों के साथ की विकास कायरे की समीक्षा
चम्पावत। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने रीठा साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका और जिला प्रशासन के साथ विकास कायरे सहित निर्वाचन, आपदा, आपदा प्रबंधन, राहत, मुआवजे सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्य सचिव रविवार को हेलीकाप्टर से यहां पहुंचे और गुरुद्वारा में मत्था टेका। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें शोरपा भेंट किया। उसके बाद उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें निर्वाचन, जनपद में आई आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ,प्रशासन द्वारा इस संबंध में किए गए कायरे की समीक्षा हुई। जिसमें उन्होंने मुआवजे तथा राहत समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मुआवजे तथा राहत समेत सभी कार्य जल्द पूरे किए जाए।
बैठक में विधान सभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन को सभी तैयारियां चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर सभी को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते हुए डेंगू तथा मलेरिया के प्रति सचेत रहने और रोकथाम के प्रभावी कदम उठाने को कहा । इस दौरान उन्होंने डीएम से कहा कि जनपद की समस्याओं कि सूची तयार कर उन्हें प्रेषित कि जाए जिस पर शासन स्तरपर चर्चा कर उसका निराकरण हो सके। इस मौके पर डीएम विनीत तोमर, एसपी देवेंद्र पिंचा सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।