G-KBRGW2NTQN शहीद सम्मान यात्रा की रवानगी – Devbhoomi Samvad

शहीद सम्मान यात्रा की रवानगी

रिपोर्टिंग सत्य प्रकाश डोडियाल

घनसाली।उतराखंड देश के गौरव व सम्मान के लिए जाना जाता है। राज्य के देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण किया जाना है इसके लिए शहीद सम्मान रथ कलश यात्रा निकाल कर शहीदों के घर के आँगन की मिट्टी कलश में भर कर इकठ्ठा की जा रही है शासन के निर्देश पर भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय से विद्या मंदिर के छात्रों के आर्मी बैंड धुन के साथ शहीद सम्मान रथ कलश यात्रा की रवानगी ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वशु मति घनाता व विधायक शक्ति लाल शाह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के भिलंगना ब्लॉक प्रतिनिधि कै. रघुबीर सिंह भंडारी, ने रथ दो दिवसीय रथ यात्रा के बारे मे बताया कि जाख ,अखोडी , धमातोली होते हुए ठेला, तितराणा, चमीयाला, लाटा, बुढाकेदार भट्ट गॉव , असेना, कोटी मगरों आदि क्षेत्रों में सूचीबद्ध शहीद सैनिकों के घरों के आंगन कि मिट्टी कलश में भर कर लाई जायेगी। 18 नवम्बर को ब्लॉक मुख्यालय पर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल जी एस चंद ने बताया कि जनपद टिहरी से 98 शहीदों के घर के आँगन से सैन्य धाम के लिए मिट्टी इक्ट्ठा करने के लिए यह शहीद सम्मान रथ कलश यात्रा निकाली जा रही है। भिलंगना ब्लॉक से 10 शहीदों के घरों के आँगन से मिट्टी इकट्ठी की जा रही है। इस अवसर पर तहसील दार महेशा शाह,खंड विकास अधिकारी राजेंद्र अवस्थी, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर जदली, पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा स्वंय सेवी प्रकोष्ट तेजराम सेमवाल , जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष राम कुमार कठैत, प्रताप सिंह सजवान, भाजपा नेता रुकम लाल राही, विक्रम असवाल कर्ण सिंह घनाता, कुशाल सिंह रावत, धन पाल राणा, नगर संघ चालक अनिल प्रसाद रतूड़ी, एस आई यशवंत सिंह, एस आई बलबीर सिंह रावत, आचार्य बंगवाल व पांडे, ब्लॉक से संजय तिवारी धर्मेंद्र पंवार, केदार सिंह बिष्ट, ललित नेगी प्रकाश सिंह गुसाईं, अखिलेश रावत, सहित अनेक गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *