स्विफ्ट डिजायर बद्रीनाथ हाईवे पर दुर्घाटनाग्रस्त
रुद्रप्रयाग। दिल्ली से कर्णप्रयाग आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार बद्रीनाथ हाइवे पर सिरोबगड़ के पास पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, सभी को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना में पति, पत्नी व उनके एक बेटा व बेटी भी शमिल हैं।
मंगलवार सुबह तड़के लगभग चार बजकर 45 मिनट पर स्विफ्ट डिजायर दिल्ली से कर्णप्रयाग की तरफ आ रही थी। इस बीच बद्रीनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग से 20 किमी दूर श्रीनगर की ओर सिरोबगड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हाइवे पर गुजर रहे वाहनों में बैठे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कार्य करते हुए वाहन में सवार सभी लोगों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग शामिल थे। जिसमें पति, पत्नी व उनका एक बेटी व बेटा शामिल थे। सभी को हल्की चोट लगी है। सभी का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वाहन में कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी बड़गांव, सिमली जनपद चमोली, मस्तराम पांडे पुत्र मुकुंद राम निवासी ग्राम सिदोली, जनपद चमोली, सुनीता पत्नी देवेंद्र सिंह, आस्था पुत्री देवेंद्र सिंह, अनमोल पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी आदिबद्री हाल निवासी खांकरा शामिल थे।