गुलदार के हमले में पांच साल की बच्ची की मौत
नैनीताल। जनपद के ज्योलीकोट के समीप दांगड तोक में गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही एक बच्ची को हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची को परिजनों ने गुलदार ने तब तो छुड़ा लिया व गंभीर स्थिति में उसे हल्द्वानी ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दांगड़ तोक निवासी मोहन सिंह जीना की पांच वर्षीय पुत्री राखी शाम घर के आंगन में खेल रही थी। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया। परिजनों ने हिम्मत कर बालिका को गुलदार के चंगुल से छुड़ा लिया। गुलदार के जबड़े में आने से गंभीर रूप से घायल बालिका को इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। दो माह पूर्व भी चोपड़ा ग्रामसभा के मटियाल तोक में एक बच्चे को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। इसके बाद लगाए गए पिजरें में दो गुलदार पकड़े गए थे।