G-KBRGW2NTQN दून, मोरी व रामगढ़ में नए डिग्री कॉलेज स्थापित करने के शासनादेश जारी – Devbhoomi Samvad

दून, मोरी व रामगढ़ में नए डिग्री कॉलेज स्थापित करने के शासनादेश जारी

मुख्यमंत्री ने की थी  इन डिग्री कॉलेजों की घोषणा
देहरादून। देहरादून, उत्तरकाशी के मोरी और नैनीताल के रामगढ़ में तीन नए डिग्री कॉलेज स्थापित होंगे। प्रदेश शासन ने इस बाबत शासनादेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इन डिग्री कॉलेजों की घोषणा की थी। राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के विषयों के साथ प्राचार्य के एक पद एवं विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पदों सहित शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कुल 27 पदों के  सृजन के साथ नवीन महाविद्यालय की स्थापना की गयी है। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ (नैनीताल) में कला वर्ग के विषयों के साथ प्राचार्य के एक पद एवं विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के सात पदों सहित शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कुल 11 पदों के  सृजन के साथ नवीन महाविद्यालय की स्थापना की गयी है ।  राजकीय महाविद्यालय मोरी (उत्तरकाशी) में कला वर्ग के विषयों के साथ प्राचार्य के एक पद एवं विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के सात पदों सहित शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कुल 11 पदों के  सृजन के साथ नवीन महाविद्यालय की स्थापना की गयी है । इसी के साथ राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल पौड़ी में स्नातक स्तर पर रसायन, जंतु व वनस्पति विज्ञान केअसिस्टेंट प्रोफेसर के एक-एक पद समेत तीन पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *