शोर मचाने पर बच्ची को छोड़कर भागा गुलदार
रुद्रप्रयाग। चार वर्षीय मासूम बच्ची को घर के अंदर से उठा ले जाने के बाद गुलदार शोर मचाने पर बच्ची को खेतों में छोड़ कर भाग गया। घटना के बाद बच्ची को सामुदायिक चिकित्सालय अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
गुप्तकाशी रेंज के अंतर्गत मंगलवार देर शाम सात बजे ग्राम ताल-जामण की चार वर्षीय अनुष्का पुत्री जगदीश नेगी को गुलदार ने घर के अन्दर से उठा लिया और घर से करीब तीस मीटर नीचे खेतों में ले गया। परिजनों के शोर मचाने व गुलदार का पीछा करने पर वह बच्ची को छोड़कर भाग गया। इस घटना में मासूम के शरीर पर गहरे जख्म हो गए हैं। ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। गुलदार की इस तरह से घर के अंदर से बच्ची को उठाने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी यशवंत चौहान ने कहा कि हो सकता है कि गुलदार कुत्ते का शिकार करने के मकसद से घर में गुसा हो। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नियमानुसार कार्रवाई की गई।