स्वीप का मतदाता जागरूकता अभियान जारी
बागेश्वर। जिले भर में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान स्वीप टीम के माध्यम से दिन-प्रतिदिन गति पकड़ते जा रहा है,इस अभियान को गति देने के क्रम मे स्वीप टीम के सदस्यों ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज बागेश्वर में बच्चों के बीच आयोजित कराये गये विभिन्न रूचि पूर्वक गतिविधि क समझदार मतदाता कौन आदि में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर चुनावी साक्षरता से सम्बन्धित जानकारी ग्रहण की बच्चों को अपने माता-पिता अभिभावकों व रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया, कार्यक्रम में विभिन्न प्रपत्रों की भी जानकारी दी गयी,प्रधानाचार्या श्रीमती शोभा मंजू होलरिया एन. एस. एस. प्रभारी, पूजा लोहनी सहित स्वीप टीम के सहायक नोडल कैलाश प्रकाश चन्दोला, हरीश दफौटी, ललित मोहन जोशी, प्रेम प्रकाश उपाध्याय सहित टीम उपस्थिति रही. विद्यालय में ही एन.एस.एस. प्रभारी द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गयीं।इसके पश्चात टीम ने रा०प्रा० वि0 गाड़-गाँव में बूथ पर जाकर वोटर लिस्ट से वोटरों का सत्यापन भी किया.