बड़ेथ निवासी विरेन्द्र का मुम्बई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जोला-बड़ेथ का निवासी था रविन्द्र
रुद्रप्रयाग। मुम्बई के एक होटल में नौकरी रहे केदारनाथ विधानसभा के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आश्चर्य की बात यह कि होटल मालिक ने बिना परिजनों को सूचना दिये युवक का दाह संस्कार कर दिया। परिजनों को जब यह सूचना मिली तो वे होश खो बैठे और तब से उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का भाई मुम्बई जाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसे सिर्फ आासन ही मिल रहा है। बता दें कि नौकरी को लेकर हर साल पहाड़ी जिलों से युवा शहरी इलाकों की ओर रूख करते हैं और उन्हें वहां होटलों में जाकर रोजगार करना पड़ता है। इससे वे अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं, मगर कुछ युवाओं के साथ कभी ऐसी घटना घट जाती है। जिसका पता तक परिवार जनों को नहीं लगता और उन्हें तब खबर लगती है, जब व्यक्ति का शव भी उन्हें मिल पाता। ऐसी ही एक घटना केदारनाथ विधानसभा के जोला बड़ेथ गांव के रहने वाले विरेन्द्र सिंह के साथ घटित हुई। नौकरी करने के लिए मुम्बई गये युवा के साथ क्या घटना घटी, जिससे उसकी मौत हो गई, यह परिवाज जनों को मालूम तक नहीं है।
परिवार को यह बताया गया कि उनके बेटे की मौत करंट लगने से हुई है और उसका दाह संस्कार कर लिया गया है। ऐसे में परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे प्रशासन से अपने बेटे की मौत के दोषियों को सजा दिलाने के साथ ही मुम्बई जाने को लेकर मदद की गुहार लगा रहे हैं। मुम्बई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का शिकार हुए विरेन्द्र सिंह के बड़े भाई रविन्द्र सिंह ने बताया कि उसका भाई चार माह पहले नौकरी करने को लेकर मुम्बई गया था और उसे होटल विनायक मनोहर फलोरे बदलापुर फूड एक्सप्रेश नियर वाटर टैंक बदलापुर वेस्ट तालुका अम्बेरनाथ, जिला ठाणो (महाराष्ट्र) में नौकरी मिल गई। सब कुछ ठीक चल रहा था। विरेंद्र की परिजनों और अपने दोस्तों के साथ हर हफ्ते में कुशल क्षेम हो जाती थी। अचानक से गत् एक दिसम्बर को विरेन्द्र के मित्र का फोन परिजनों को आया कि विरेंद्र का फोन कोई और व्यक्ति उठा रहा है और वह विरेंद्र के मृत्यु होने की खबर दे रहा है। यह खबर सुनकर विरेंद्र के परिजन और साथी हक्के-बक्के रह गए। खबर मिलते ही विरेंद्र के भाई रविन्द्र ने होटल मालिक से इस बारे में फोन पर पूछताछ की तो उनके द्वारा विरेंद्र को करंट लग जाने के कारण मृत्यु होने की बात बताई गई। साथ ही होटल मालिक ने विरेंद्र के पोस्टमार्टम के साथ दाह संस्कार की पुष्टि भी की। जिसके बाद परिजनों व दोस्तों ने विरेंद्र की मौत की सही जानकारी न बताये जाने पर होटल मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि होटल मालिक द्वारा विरेंद्र की मौत होने पर जानकारी परिजनों को नहीं दी और बिना बताये पोस्टमार्टम के साथ दाह संस्कार भी कर दिया गया। इस घटना में होटल मालिक की साजिश नजर आ रही है। ऐसे में जरूरी है कि मौत के कारण का पता लगाया जाय। उन्होंने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, जिलाधिकारी मनुज गोयल को पत्र सौंपकर मुम्बई जाने को लेकर मदद की गुहार लगाई है, जिससे वह सही से अपने भाई के मौत के कारणों का पता लगा सके। वहीं जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि विरेन्द्र की मौत के कारणों का पता लगाने को लेकर उसके भाई रविन्द्र ने पत्र सौंपा है, जिस पर संज्ञान लिया गया है और पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के लिए कहा गया है।