सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पोखरी शरदोत्सव का शुभारंभ
हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव
पोखरी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 5 दिवसीय हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव का शुभारंभ हो गया है। नगर पंचायत पोखरी द्वारा आयोजित हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बत्र्वाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होने पोखरी में 97.30 लाख लागत से निर्मित पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करने के साथ ही पोखरी मेले को राजकीय मेला घोषित करते हुए इस वर्ष 2 लाख की राशि देने और क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणाएं भी की। सीएम धामी ने शहीद योगंबर सिंह भंडारी के पिताजी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। मेले में स्कूली छात्रा-छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया। महिला मंगल दल पोगठा की महिलाओं ने पांडव नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विनायकधार से बस स्टैड मेला मंच तक प्रभातफेरी निकाली गई। राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की छात्राओं ने स्वागत गीत स्वागतम स्वागतम मन की बीणा.. से गुंजित ध्वनि मंगलम से अतिथियों का स्वागत किया। मेले में खादी, उद्योग एवं अन्य विभागों के स्टॉल, चर्खी, बच्चों के झूले, सर्कस, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत अनेक मनोरंजक गतिविधियां सहसा ही लोगों को आकषिर्त कर रही है। इस दौरान बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट तथा नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए शॉल, मोमेंटों एवं चंद्र कुंवर बत्र्वाल का चित्र भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बेनीताल में 7 दिसंबर की सांय से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय स्टार गेजिंग व एस्ट्रो फोटाग्राफी इवेंट का उद्घाटन भी किया। इस दौरान चारधाम के पंडापुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड समाप्त करने पर सीएम का अभार व्यक्त करते हुए धर्म ध्वजा और अंगवस्त्र भेंट किए। क्षेत्रवासियों तथा भाजपाइयों ने पारंपरिक ढोल तमाऊ एवं पांडव नृत्य के साथ मुख्यमंत्री के पहली बार क्षेत्र आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत, मंडल अध्यक्ष बीरेंद्रपाल भंडारी, जित्येंद्र सती, ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत, विजय कपरू वाण, अवधेश रावत, हरक सिंह नेगी, दिग्पाल नेगी, दमयंती रतूड़ी, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, उप जिलाधिकारी अभिनय शाह, खंड विकास अधिकारी बीरेंद्र असवाल, थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन टीपी सती, हषर्वर्धन थपलियाल, आनंद राणा व उपेंद्र सती ने संयुक्त रूप से किया ।