G-KBRGW2NTQN संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से व्यापारी नेता की मौत – Devbhoomi Samvad

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से व्यापारी नेता की मौत

रुद्रपुर। काशीपुर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पूर्व संगठन मंत्री नीशू अरोरा की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहल्ला सिंघान निवासी नीशू अरोरा (28) पुत्र सुशील अरोरा जनरल मच्रेट का व्यवसायी था। परिवार में वह इकलौता पुत्र था। सोमवार रात वह अपने परिजनों से एक विवाह समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात करीब साढ़े दस बजे आईटीआई थाना पुलिस को गिरीताल स्थित द्रोण नहर के पास गोली चलने की सूचना मिली। सूचना पर एसआई राकेश कठायत, प्रदीप भट्ट, मनोज देव, आदि पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर नीशू अरोरा घायल अवस्था में पाया गया। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में बताया गया है कि गिरीताल कालोनी ने नीशू और दो अन्य लोगों ने साथ शराब पी। इसी दौरान गोली चल गई। बुलेट नीशू की गर्दन को चीरते हुए निकल गई। गोली किन परिस्थितियों में चली, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतक के परिवार में पिता सुशील, माँ सोमा देवी, दो बहनें हीना और नेहा है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नीशू की मौत की वज़ह स्पष्ट नही हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *