जनरल रावत के निधन पर शोक की लहर
देहरादून । भारतीय सेना के सीडीएस, जनरल विपिन रावत के दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है। राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नरेश बंसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणोश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य, किशोर उपाध्याय एआईसीसी प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने भारतीय सेना के सीडीएस, जनरल विपिन रावत के दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान, भाकपा माले नेता इंद्रेश मैखुरी आदि, सभी नेताओं ने कहा कि सीडीएस जनरल विपिन रावत का असमय आकस्मिक निधन भारतीय सेना की अपूरणीय क्षति है उनके निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनरल विपिन रावत ने भारतीय सेना के जनरल एवं सीडीएस के महत्वपूर्ण पदों सहित सेना में विभिन्न पदों पर अपनी सेवायें दी। उनका सैन्य सेवा का लम्बा सफर रहा है भारतीय सेना में उनके सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है देश की रक्षा के लिए दी गई उनकी सेवायें सदैव याद की जायेंगी। जनरल विपिन रावत अमर रहे के नारे लगाकर उन्हें याद किया गया।