वाजपेयी के लिए राष्ट्रहित सर्वाेपरि थाः धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी विश्व के महानतम राजनेताओं में से थे। उनके लिए राष्ट्रहित ही सर्वाेपरि था। वे अपनी दूरगामी सोच के लिए भी जाने जाते थे। उत्तराखंड राज्य के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।