G-KBRGW2NTQN प्रदेश में कोरोना के 189 नए मामले, 104 हुए ठीक – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में कोरोना के 189 नए मामले, 104 हुए ठीक

देहरादून । कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में भी स्थिति चिंताजनक बन रही है। यदि संक्रमण के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में मुश्किलें ही बढ़ सकती हैं। राहत यह कि बीते दिन की तुलना में सोमवार को यहां पर संक्रमण के नए मामले कुछ कम मिले हैं। पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना के 189 नए मामले मिले और 104 पुराने मरीज ठीक हुए हैं। आज किसी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 345653 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 3313398  (95.88 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 523 तक पहुंच गई है।
एकमात्र रुद्रप्रयाग ऐसा जिला है जहां पर कोरोना का कोई एक्टिव मामला नहीं है। जबकि देहरादून में सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक 236 तक पहुंच गई है। नैनीताल में भी 140 एक्टिव केस हैं। पांच जिलों में एक्टिव मामलों की संख्या दस से कम है। कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 7419 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग-अलग लैबों से 15 हजार 528 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 189 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 15339  की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 71 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी में 44, ऊधमसिंहनगर में 22, नैनीताल में 18, हरिद्वार में 12, अल्मोड़ा में नौ, पिथौरागढ़ में छह, टिहरी में चार, चमोली, चंपावत व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। बागेर व रुद्रप्रयाग में आज कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।
पहले दिन 59801 किशोरों का टीकाकरण :  व्यस्कों के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को भी टीका लगना शुरू हो गया है। प्रदेश में सोमवार को पहले दिन इस आयु वर्ग के 59 हजार 801 किशोरों का टीकाकरण हुआ है। हरिद्वार में सबसे अधिक 14 हजार 895 किशोरों को टीका लगा है। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 9690, देहरादून में 7484, नैनीताल में 4721, पौड़ी में 3702 व अल्मोड़ा में 3126 किशोरों का टीकाकरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *