देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 493 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। दो विज्ञापनों के माध्यम से जारी इस भर्ती के लिए आठ जनवरी से आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। पहले विज्ञापन के अनुसार नागरिक पुलिस के उपनिरीक्षकों के 65 पद, निरीक्षक अभिसूचना के 43 पद व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 221 पद हैं। इसके लिए आठ जनवरी से आवेदन शुरू होंगे और 21 फरवरी तक आवेदन किये जा सकेंगे। इन पदों के लिए अर्हता स्नातक रखी गयी है तथा 100 अंकों की सामान्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस दूरसंचार विभाग के अन्तगर्त मुख्य आरक्षी के 272 पदों पर भी भर्ती की जा रही है। इसके लिए आनलाइन आवेदन की तारीख 10 जनवरी रखी गयी है तथा 23 फरवरी तक आवेदन किये जा सकेंगे। इस पद के लिए न्यूनतम अर्हता गणित, भौतिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस पद के लिए संबंधित विषयों की लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए कुछ शारीरिक मापजोख भी रखा गया है, जिसमें उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया है कि सरकार ने आवेदकों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी है।