देहरादून। भाजपा नेता अजेंद्र अजय भट्ट को प्रदेश सरकार ने श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष बना दिया है। देवस्थानम एक्ट रद्द होने के बाद यह समिति फिर से पुनस्र्थापित हो गई थी। दिलचस्प बात यह है कि अधिसूचना में सात जनवरी की तारीख यानी आचार संहिता से एक दिन पहले की तारीख पड़ी है मगर मीडिया को वह नौ जनवरी यानी आचार संहिता लागू होने के बाद मिल पाया है। बहरहाल, प्रदेश सरकार ने इसके अलावा उपाध्यक्ष व सदस्यों को भी नामित किया है। श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 के मुताबिक इन सभी की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी।
पांडुकेर निवासी किशोर पंवार को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि समिति में लंबे समय मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे भारतीय वन सेवा के अधिकारी बीडी सिंह को फिर से समिति का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा 13 अन्य लोगों को समिति का सदस्य नामित किया गया है। देहरादून के आशुतोष डिमरी, रुद्रप्रयाग के श्रीनिवासन पोश्ती, उत्तरकाशी के कृपा राम सेमवाल, उत्तरकाशी के जय प्रकाश उनियाल, चमोली के वीरेंद्र असवाल, चमोली की नंदा देवी, रुद्रप्रयाग के रणजीत सिंह राणा, नई दिल्ली के महेंद्र शर्मा, चमोली के भास्कर डिमरी, पौड़ी के पुष्कर जोशी , उत्तरकाशी के ऋषि प्रसाद सती, चमोली के आचार्य रामानंद सरस्वती व टिहरी के राजपाल सिंह जड़धारी को सदस्य नामित किया गया है।