G-KBRGW2NTQN रजनी कांत सुरीरा बने उतराखंड राज्य किसान आयोग के सदस्य – Devbhoomi Samvad

रजनी कांत सुरीरा बने उतराखंड राज्य किसान आयोग के सदस्य

सत्यप्रकाश ढौडियाल

क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर

घनसाली। घनसाली विधान सभा से उतराखंड राज्य किसान आयोग के सदस्य के रूप में रजनी कांत सुरीरा का मनोनयन राज्यपाल द्वारा किया गया ।  रजनी कांत सुरीरा के किसान आयोग के सदस्य बनने पर क्षेत्रिय जनता में खुशी की लहर है क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी है उल्लेखनीय है कि इससे पहले घनसाली विधान सभा से ही राम प्रकाश पैन्यूली को पलायन आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है। उतराखंड किसान आयोग के सदस्य बनने पर श्री रजनी कांत सुरीरा ने सरकार का धन्यबाद ज्ञापित हुए कहा कि किसानों के आय के संसाधन कैसे बढे इसके लिए प्रयास किये जायेंगे। बता दे रजनीकांत सुरिरा जी और डीसीबी के चेयरमैन रहे हैं और उसी दौरान उनके द्वारा घनसाली में एक बृहद मशरूम उत्पादन सेंटर की शुरुआत किया गया जो कि घनसाली क्षेत्र के लिए एक मॉडल का रूप सामने आया है जिससे किसानों और अन्य लोगों को स्थानीय स्तर पर घनसाली में ही स्वरोजगार प्राप्त हो रहा है रजनीकांत सुरिरा का किसान आयोग के सदस्य बनाए जाने पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहनलाल परोपकारी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चाके ओम प्रकाश भूजवान व अन्य कई गणमान्य लोगों ने रजनीकांत सुरीरा के आयोग के सदस्य बनाए जाने की हार्दिक बधाई दीऔर सरकार का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *