G-KBRGW2NTQN लोगों को बरगलाने की असफल कोशिश कर रहा विपक्ष: सीएम – Devbhoomi Samvad

लोगों को बरगलाने की असफल कोशिश कर रहा विपक्ष: सीएम

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लोगों को बरगलाने की असफल कोशिश कर रहा है। मंगलवार को देहरादून स्थित पार्टी के स्टुडियो स  डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम ने कहा कि जिन्होने अपनी सरकार के कार्यकाल कोई बड़ा कार्य नहीं किया, वे लोगों को अब बरगलाने की असफल कोशिश कर रहे हैं । धामी ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से राज्य में संचालित 1.5 लाख करोड़ की योजनाएं और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का जन आशीर्वाद भाजपा को 60 पार के रूप में मिलेगा । सीएम धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर प्रदेश में चार धाम आल वेदर सड़क , भारतमाला प्रोजेक्ट हो या लिपुलेख के रास्ते निर्माणाधीन कैलाश मानसरोवर मार्ग से सड़कों का जाल बिछा दिया है।   केदारनाथ त्रासदी के बाद कांग्रेस ने मोदी की मदद ठुकराई पर जनता ने  पीएम मोदी को केदारधाम के पुनर्निर्माण के लिए आशीर्वाद देकर 2014 में प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने का काम किया है । वहीं दूसरी और कांग्रेस की सभी सरकारें एक खास वर्ग या तबके के लिए ही योजनाएं बनाने में लगी रहती थी । उन्होने कांग्रेस के पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने वन रैंक बन पेंशन की मांग को हमेशा दबाये रखा, सेना के लिए जरूरी साजो समान और आधुनिक हथियारों की चिंता नहीं की और तो और जबाबी हमलों को लेकर सीमा पर खड़े सैनिकों के हाथ तक बांधे हुए थे । वही अब सैन्य प्रेमी होने का स्वांग रचाकर चुनाव में उतरे हुए हैं। वचरुअल सभा में  भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, वचरुअल सभा संयोजक पुष्कर काला, शेखर वर्मा, अजीत नेगी आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस की नीयत में ही खोट था: कौशिक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो कांग्रेस लोगों ने केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार बनाने का भरपूर मौका मिला था, लेकिन उसकी नीयत में ही खोट था इसलिए उसने न तो स्वयं कोई कार्य किया और न ही उस समय केंद्र की मोदी सरकार को उत्तराखंड में मदद करने दी।  मदन कौशिक ने कंग्रेस के साथ साथ ‘आम आदमी पार्टी’ को निशाने पर लेते हुए दिल्ली दंगों में उत्तराखंडवासियों की हत्या के गुनाहगारों को बचाने का आरोप लगाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *